एनटीपीसी विंध्याचल में जेम की बालिकाओं के लिए शीतकालीन सत्र 2023 का शुभारंभ

Spread the love

सोनभद्र/सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 की बालिकाओं के लिए शीतकालीन सत्र कार्यशाला का शुभारंभ  12फरवरी को क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान के सभागार में किया गया। यह सात दिवसीय आवासीय कार्यशाला   12फरवरी से 19.फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यशाला मई-जून-2022 में आयोजित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में भाग लेने वाली बालिकाओं के लिए आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला में आस-पास के गाँवों के सरकारी विद्यालयों की बालिकाएँ भाग ले रही है।

सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की शुरुआत मेडिकल चेकअप एवं पंजीकरण के साथ हुई। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को पूर्व में दी गई अंग्रेजी, कंप्यूटर, सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण, योग, मार्शल आर्ट, नृत्य और शारीरिक स्वच्छता आदि विषयों की जानकारी पर फॉलो अप सेशन लिया जाएगा। इस दौरान सभी बालिकाएँ वापस कार्यशाला में आकर उत्साहित दिखी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.