उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ
ग्रामीण सफाई कर्मी से विधायक तक का सफर
लखनऊ। विधानसभा घनघटा जनपद संतकबीर नगर ने एक इतिहास रच दिया है। राजमिस्त्री के बेटे और ग्रामीण सफाई कर्मचारी गणेश चंद चौहान को भाजपा जैसे बड़े दल ने टिकट दिया और गणेश चन्द्र चौहान ने विजय प्राप्त करते हुए ग्रामीण सफाई कार्मिका का सम्मान बढ़ाया। उ.प.पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह, महामंत्री बसंत लाल ने भाजपा नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए गणेश चंद चौहान का दारूलशफा में भव्य स्वागत करते हुए मिष्ठान वितरण किया। उन्होंने प्रदेश के लगभग एक लाख आठ हजार सफाई कार्मिकों की तरफ से प्रदेश नेतृत्व से अपेक्षा की है कि गणेश चन्द्र चौहान को सरकार में स्थान देकर समाज के इस सबसे निचले तबके का सम्मान बढ़ाया जाए।
दारूलशफा में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यालय में एकत्रित ग्रामीण पंचायती राज सफाई कार्मिकों ने गणेश चंद चौहान को मालाओं से लाद दिया। उन्होंने बताया कि गणेश चंद चौहान का संगठन के प्रति रूझान पहले से था। चौहान कर्मचारी हितों के साथ क्षेत्र में एक समाजिक कार्यकर्ता के रूप में अच्छी पैठ बनाए थें। आज क्षेत्री जनता और प्रदेश के एक लाख से अधिक ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की दुआओं से वह जनप्रतिनिधि बन गए है। चौहान से प्रदेश के ग्रामीण सफाई कार्मिकों को बहुत उम्मीद है। इस अवसर पर जनपदीय पदाधिकारी रामकिशन बाल्मीकि, मयंक, मनोज भारती, सूरजभान, जसपाल, राजूभारती आदि मौजूद थे।