आसनसोल / गुरुवार को ईसीएल मुख्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत ईसीएल मुख्यालय परिसर में नवनिर्मित “कोल परिवार आकृति ” जो की खनिकों के सम्मान में स्थापित की गई है का अनावरण ईसीएल के निदेशक मंडल, ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए पी पंडा, निदेशक(कार्मिक) आहूति स्वाईं, निदेशक(तकनीकी)योजना एवं परियोजना नीलेंदु कुमार सिंह एवं निदेशक(तकनीकी) संचालन नीलाद्रि राय के द्वारा किया गया।
इस मौक़े पर ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने कहा कि स्थापित की गई आकृति अत्यंत भाव विभोर करने वाली एवं खनिक जनों के कठोर परिश्रम के प्रति हमारी श्रद्धा को और प्रबल करने वाली है तथा कदाचित कोल इंडिया परिसर में कहीं भी स्थापित सबसे सुंदर आकृति है। उन्होंने आकृति को बनाने और स्थापित करने में सभी के द्वारा दिये गये योगदान को भी सराहा । उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन सिविल विभाग, ईसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक अभय कुमार(सिविल) की देखरेख में किया गया । कार्यक्रम के दौरान आकृति को बनाने एवं स्थापित करने में अपना सहयोग देने के लिए ईसीएल के कर्मठ अधिकारियों, कर्मचारियों तथा संबंधित कांट्रेक्टर को सम्मानित भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में ईसीएल के निदेशकगण के अतिरिक्त मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, यूनियन पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित हुए ।