भारतीय तट रक्षक (ICG) ने गुरुवार को 5 सदस्यीय चालक दल को हिरासत में लेकर उनकी मछली पकड़ने वाली एक नौका को कब्जे में ले लिया है। ये लोग महाराष्ट्र तट के पास ‘‘डीजल की तस्करी’’ करते हुए पकडे गए है।
रक्षा मंत्रालय द्वारा यह जानकारी दी गई है। एक बयान में मंत्रालय ने बताया कि नौका पर मछली रखने के स्थान पर 5 टन डीजल छिपा हुआ था जिसकी कीमत लगभग 27 लाख रुपये है। इसके साथ-साथ, तलाशी करने के दौरान थोड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ भी जब्त किया गया है।
इसमें कहा गया कि यह सफल अभियान ICG द्वारा समुद्र में डीजल तस्करी के विरूद्ध एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई है, जिसमें पिछले 3 दिनों में ही कुल 55,000 लीटर बेहिसाब डीजल जब्त किया गया है।
बयान के मुताबिक, ‘‘आईसीजी ने 16 मई को महाराष्ट्र तट पर अवैध डीजल तस्करी कर रहे 5 सदस्यीय मछली पकड़ने नौका ‘जय मल्हार’ को पकड़ा।’’ हिरासत में लिए गए जहाज को मुंबई बंदरगाह तक ले जाया गया।
इसके चालक दल से पुलिस, सीमा शुल्क और मत्स्य पालन विभाग द्वारा पूछताछ की गई। जिसमे कहा गया, ‘‘आगे की जांच से पता चला कि चालक दल समुद्र में मछुआरों को 5,000 लीटर ईंधन पहले ही बेच चुका था।