एनसीएल में “कोयला गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ा 2022-23” का हुआ आगाज़

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/ सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में ‘कोयला गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ा’ 2022-23” की शुरुआत हुई । इस वर्ष एनसीएल में यह पखवाड़ा दिनांक 19 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक मनाया जा रहा है ।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने एनसीएल के  कोयले की गुणवत्ता को बेहतर करने की दिशा में कंपनी द्वारा किए जा रहे प्रयासों व तकनीकी हस्तक्षेप का जिक्र किया ।
उन्होंने कहा कि एनसीएल गुणवत्ता के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट सुधार कर रही है ।  डॉ सिन्हा ने सभी एनसीएल कर्मियों से कार्य निष्पादन के प्रत्येक क्षेत्र में गुणवत्ता सुनिश्चित करने व इसे जीवन का महत्वपूर्ण अंग बनाते हुए धर्म के रूप में धारण करने का आह्वान किया । डॉ सिन्हा ने गुणवत्ता संबंधी आंकड़ो में उल्लेखनीय वृद्धि व इससे होने वाले वित्तीय लाभ के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि एनसीएल में ऑटो मैकेनिकल सैंपलर्स (एएमएस) से कोयले के नमूने के एकत्रीकरण, एनएबीएल प्रमाणित प्रयोगशालाओं में जांच, सर्फ़ेस माइनर के उपयोग, क्रश्ड कोयले की आपूर्ति तथा अन्य क्रमबद्ध सुधारों से कोयले की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है | कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण उपस्थित रहे । इसके साथ ही मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ के प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे |

इस दौरान महाप्रबंधक(गुणवत्ता) पंकज कुमार ने सभी के समक्ष कंपनी के गुणवत्ता संबंधी लक्ष्यों को रखा और साथ ही पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों की भी जानकारी साझा की । इस दौरान उन्होंने सभी को कोयले की गुणवत्ता के प्रति समर्पित रहने तथा ग्राहकों की जरूरत के अनुरूप कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए एनसीएल को गुणवत्ता के मामले में सबसे बेहतर कंपनी के रूप में स्थापित करने की शपथ दिलाई । गौरतलब है कि एनसीएल अपने ग्राहकों को लगातार बेहतर गुणवत्ता का कोयला उपलब्ध करवा रही है । मुख्यालय सहित एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में “कोयला गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ा 2022-23” मनाया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.