लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण का दिया निर्देश
अहरौरा, मिर्जापुर/ क्षेत्राधिकारी आपरेशन मुनेन्द्र पाल सिंह ने मंगलवार को अहरौरा थाने का अर्दली रूम निरीक्षण किया और ताजिया के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के साथ ही लम्बित विवेचनाओं खत्म करने का निर्देश दिया।इसके बाद क्षेत्राधिकारी जहां जहां से ताजिया का जुलूस उठेगा वहा का निरीक्षण प्रभारी निरीक्षक के साथ किया।क्षेत्राधिकारी आपरेशन मुनेन्द्र पाल सिंह ने बताया की अहरौरा थाने के अर्दली रूम के दौरान अभिलेखो का निरीक्षण किया गया।
साफ सफाई की व्यवस्था देखी गई और बेहतर सफाई के निर्देश दिए गए।इसके साथ ही लंबित विवेचनाओं को खत्म करने की हिदायत दी गई।क्षेत्राधिकारी ने बताया की थाना क्षेत्र में कुल 42 ताजिया निकलती है जिसमें 16 ताजिया इमलिया चट्टी पुलिस चौकी क्षेत्र में निकलती है जिनको पटिहटा कर्बला में दफन किया जाता हैं।इसके साथ ही अहरौरा नगर बुढ़ादेई, तकिया, इत्यादि सहित सोनपुर, जिगना, बसारी, पटिहटा से ताजिया निकलती हैं जिनका निरीक्षण किया गया। साथ में प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह भी रहे।