बीसीसीएल से ऑनलाइन भेजे जाएंगे सीएमपीएफ,पेंशन क्लेम

Spread the love

धनबाद। शनिवार  को कोयला भवन में सीएमपीएफ से संबंधित सी-केयर ऑनलाइन पोर्टल ट्रेनिंग प्रशिक्षण पर एक कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने की.  उनके अलावा मुख्य अतिथि के रूप में कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक एम. एस. दूत भी उपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि, माननीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिनांक 31.01.2024 को सीएमपीएफओ के सी केयर पोर्टल की शुरुवात की थी। फरवरी 2024 से बीसीसीएल से सीएमपीएफओ ऑनलाइन माध्यम से क्लेम भेजे जाएंगे. सी केयर ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रशिक्षण में इसी विषय पर विभिन्न क्षेत्रों के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधकों एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को सेन्सिटाइज एवं जागरूक किया गया। 

विभागाध्यक्ष(पी.एफ./पेंशन)  निर्मला किरण के साथ विभाग के प्रबंधक (कार्मिक) प्रभात कुमार ने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया.  आज के इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर कार्मिक पदाधिकारी विनीत सिन्हा, अंकित श्रीवास्तव एवं पेंशन प्रकोष्ठ की अर्चना रहीं।  इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के क्षेत्रीय महाप्रबंधक,  क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी जुड़े। इसके साथ ही जगदीश कर्मकार, नागेंद्र यादव, राकेश नायक, आदि 30 से ज्यादा कार्मिक पदाधिकारी कोयला भवन मुख्यालय में आकर फिजिकली कार्यशाला में उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.