रांची,। केंद्रीय खान योजना एवं डिजाइन संस्थान (सीएमपीडीआई) ने अपने रांची स्थित मुख्यालय एवं 6 राज्यों में फैले सभी क्षेत्रीय संस्थानों में “विशेष अभियान 4.0” की शुरुआत की है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कार्यालयीन स्वच्छता को संस्थागत रूप देना, कार्यालयों में पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को अपनाना, अपशिष्ट प्रबंधन के जरिए धन निर्माण और समावेशिता को बढ़ावा देना है।
विशेष अभियान 4.0 को दो चरणों में लागू किया जाएगा: प्रारंभिक चरण (16-30 सितम्बर, 2024) कार्यान्वयन चरण (02-30 अक्टूबर, 2024) सीएमपीडीआई ने अब तक स्वच्छता के लिए 33 स्थलों की पहचान की है, जिससे 52,764 वर्ग फुट क्षेत्र की सफाई की जाएगी। इस दौरान, 214 भौतिक फाइलों को हटाया जाएगा और 824 ई-फाइलों को बंद किया जाएगा।पिछले वर्ष, विशेष अभियान 3.0 के दौरान, सीएमपीडीआई ने 32 लक्षित साइटों के मुकाबले 37 साइटों को स्वच्छ किया और 100 के लक्ष्य के मुकाबले 1,770 भौतिक फाइलों का निपटान किया। इसके अलावा, 700 के लक्ष्य के मुकाबले 12,269 ई-फाइलों को बंद कर, सभी निर्धारित लक्ष्यों को बड़े अंतर से पूरा किया था।इस वर्ष का अभियान सीएमपीडीआई के स्वच्छता और पर्यावरण सुधार के प्रयासों को और अधिक सुदृढ़ करेगा।