सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी भोला सिंह को खनन विभाग, आईआईटी खड़गपुर द्वारा
शुक्रवार को टेक्नोलॉजी माइनिंग इंजीनियरिंग सोसाइटी (टीएमईएस) लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हे ये सम्मान कोयला उद्योग में 35 से अधिक वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए संस्थान के ग्रेट स्टेप टेक्निकल फेस्ट के दौरान दिया गया है, जिसमें वे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सिंह ने अपनी स्नातक की उपाधि आईआईटी खड़गपुर से ही प्राप्त की है। आईआईटी खड़गपुर के तत्वावधान में संस्थान के खनन विभाग द्वारा उद्योग की समस्याओं को हल करने व छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु 10 मार्च से 12 मार्च तक (जियो रिसर्च इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स टीचर्स एंड एम्प्लॉयर्स पार्टनरशिप) फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है
सिंह ने आईआईटी, खड़गपुर से खनन अभियांत्रिकी में बी.टेक (ऑनर्स) की शिक्षा प्राप्त की है। एक अनुभवी खनन इंजीनियर के रूप में उन्हे देश के प्रतिष्ठित सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संगठनों में 35 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव हैं। एनसीएल के सीएमडी क रूप में कार्यभार संभालने से पहले वे रांची स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यरत थे । भोला सिंह के बेहतरीन नेतृत्व की बदौलत एनसीएल ने वित्त वर्ष 2022-23 में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं व वार्षिक कोयला उत्पादन, कोयला प्रेषण और ओवरबर्डन हटाने के लक्ष्यों को निर्धारित समय से बहुत पहले ही पूरा कर लिया है।
गौरतलब है कि भोला सिंह को 2017 में भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय खान सुरक्षा पुरस्कार से नवाजा गया था । उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जर्नलों में ब्लास्टिंग एवं अन्य विषयों पर कई तकनीकी पेपर भी लिखे हैं।