धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अंचल-1 में दो दिवसीय जोनल स्पोर्ट्स का भव्य समापन हरिणा बगान क्रीड़ा स्थल में किया गया। इस खेल महोत्सव में चार प्रमुख क्षेत्रों कतरास, गोविंदपुर, ब्लॉक-2 और बरोरा के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक)मुरली कृष्ण रमैया रहे। इस अवसर पर महाप्रबंधक (ब्लॉक-2) अनुप कुमार रॉय,विभागाध्यक्ष (प्रशासन)सुरेंद्र भूषण,तथा विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, कम्पनी के अधिकारी, कर्मचारी एवं दर्शक भी उपस्थित थे। निदेशक (कार्मिक)मुरली कृष्ण रमैया ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि, खेल से जीवन में सकारात्मकता आती है तथा इसका लाभ जीवन के हर पहलू में देखने को मिलता है।
प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। प्रमुख विजेताओं में 100 मीटर पुरुष रेस में संदीप कु भुइयॉ,100 मीटर महिला रेस में मनोरमा देवी, 3000 मीटर साइकिल रेस में कुंज बिहारी, 1500 मीटर पुरुष रेस में लक्ष्मन महतो, 1500 मीटर महिला रेस में रूपा कुमारी, 200 मीटर महिला रेस में मनोरमा देवी, 200 मीटर पुरुष रेस में संदीप कु भुइयॉ, 3000 पुरुष रेस में सैरिन्द्री कैम्पो, पुरुष हैमर थ्रो प्रतियोगिता में प्रवीन चन्द्र मिश्रा, पुरुष पोल वोल्ट प्रतियोगिता में प्रभाष कुमार सिंह ,तीरन्दाजी में असरफ अंसारी विजयी रहे। इसके अतिरिक्त, शॉट पुट, ट्रिपल जंप, लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक और रिले रेस जैसी कई रोचक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
ओवरऑल विजेता का खिताब गोविंदपुर क्षेत्र ने जीता, जबकि ब्लॉक-2 क्षेत्र ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
महाप्रबंधक (ब्लॉक-2) अनुप कुमार रॉय ने कहा कि इस खेल आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित किया, बल्कि बीसीसीएल परिवार के बीच सामूहिकता और सहयोग की भावना को भी सुदृढ़ किया। बीसीसीएल प्रबंधन ने विजेता और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।