रांची । पी वी यू एन एल पतरातु में समर कैंप 2024 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। 29 मई 2024 को 75 बच्चो के साथ शुरू हुआ समर कैंप, एनटीपीसी की नैगम्या सामाजिक दायित्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक प्रदर्शन प्रस्तुति किए गए, जिसमे कला प्रदर्शन, योग प्रदर्शन और भी बहुत कुछ शामिल था। पीवीयूनएल स्थित बिरसा मुंडा भवन के समापन समारोह में बच्चो ने देशभक्ति गीत पर नृत्य का प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीवीयूएनएल के सीईओ आर के सिंह ने बच्चो को समर किट जिसमे बैग्स, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी, बॉटल, शूज और अन्य जरूरत की वस्तु देकर समानित किया। साथ ही अपने संबोधन में सभी बच्चो को प्रोत्साहित कर उन्हे पिछले दिनों में सीखे गए कौशल और अनुभवों को अपने सहयोगियों के साथ साझा करने के लिए प्रेरित किया, सीईओ ने बच्चो के परिवारजनों को भी धन्यवाद दिया। आयोजित कार्यक्रम में स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती रीता सिंह के साथ अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे, सभी ने बच्चो के उत्तम भविष्य की कामना की। पीवीयू एन एल के सभी विभागाध्यक्ष एवं अधिकारियों ने अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चो के अभिभावकों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में प्रतिभागियों को किट प्रदान किए गए।