एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आयोजित इंटरैक्टिव थिएटर कार्यशाला का समापन समारोह 

Spread the love

विलासपुर। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर, वनिता समाज द्वारा “इंटरैक्टिव थिएटर” विषय पर   25 जून से 5 जुलाई 2023 तक आयोजित कार्यशाला का भव्य समापन समारोह किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनटीपीसी गीत एवं अतिथिगण के स्वागत के साथ हुआ। 

तदुपरान्त समापन समारोह पर वनिता समाज की सदस्याओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में छाया कला, नृत्य नाटिका, डांस, फैशन शो आदि पर प्रस्तुतीकरण किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य थिएटर, फिल्म और प्रदर्शन कला, के माध्यम से एनटीपीसी कर्मचारियों, महिलाओं और बच्चों के छवि निर्माण, टीम निर्माण, नेतृत्व, कार्य जीवन संतुलन एवं समग्र व्यक्तित्व का विकास करना है। इस अवसर पर  राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली ने कहा कि थिएटर सामाजिक कौशल को विकसित करने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि थिएटर लोगों के बीच सम्मान, अभिव्यक्ति और टीम वर्क को बढ़ावा देने की क्षमता को भी विकसित करता है। 

इस कार्यशाला के संकाय फिरोज ज़ाहिद खान, निदेशक फिजा आर्ट द्वारा उपस्थित जनों के समक्ष संबोधन में एनटीपीसी सिंगरौली में थिएटर वर्कशॉप के अपने अनुभव को साझा किया एवं  थिएटर वर्कशॉप का अवसर देने हेतु एनटीपीसी सिंगरौली के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर राजीव अकोटकर, श्रीमती पीयूषा अकोटकर एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा श्री फिरोज खान, श्री गौरव गुप्ता, श्री फिरोज शेख को थिएटर कार्यशाला में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया।

थिएटर कार्यशाला  के समापन समारोह में एस के गुजरानिया महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एलके बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट),  एके सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन),  अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण),  प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन),  देबब्रत कर, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं),  आरती बेहरा, (बाल भवन प्रभारी) श्रीमती रंजू सिंह, (वरिष्ठ सदस्या, वनिता समाज), श्रीमती नील कमल भोगल, (समाज कल्याण प्रभारी), श्रीमती सौम्या कर, टाइनी टोट्स प्रभारी एवं वनिता समाज के वरिष्ठ सदस्याएं एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण  सम्मिलित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.