सोनभद्र, सिंगरौली/ एनटीपीसी केन्द्रीय कार्यालय एवं विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी परियोजनाओं में 16.05.2024 से 31.05.2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता रैली एवं श्रमदान का आयोजन परियोजना के नेताजी सुभाष चंद्र बोस लेक पार्क में दिनांक 19.05.2024 को प्रातः 6.00 बजे से किया गया । जिसमें सभी ने श्रमदान कर यह शपथ लिया कि हम स्वयं न गंदगी करेंगे तथा न किसी को गंदगी करने देंगे। सभी के द्वारा लेक पार्क परिसर को साफ कर परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया एवं सभी को जागरूक किया गया। इस स्वच्छता रैली का मुख्य उदेश्य आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा नें अपने उद्बोधन में कहा कि स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए सयंत्र में कार्य करने के साथ-साथ अपने दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता को भी महत्व देना चाहिये। साथ ही उन्होनें सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में भी बताया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ-साथ भारी संख्या में नगरवासी भी उपस्थित रहें।