मुजफ्फरपुर।एनटीपीसी काँटी में 16 मई से 31 मई 2023 तक आयोजित किए गए स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन साथ संपन्न किया गया। 16 मई को स्वच्छता पखवाड़ा समारोह का शुभारम्भ श्री मधु एस, परियोजना प्रमुख ने अन्य सहअतिथियों के साथ स्वच्छता प्रतिज्ञा के साथ किया। मुख्य अतिथि मधु एस ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में स्वच्छ रहने और अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ रखने तथा स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा की हम सभी को श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करना चाहिए । सभी कर्मचारियों को स्वयं, परिवार तथा अपने स्वजनों व परिजनों को भी स्वच्छता से जोड़ने की अपील की।
इसके पूर्व स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके तहत नृत्य, नुक्कड़ नाटक कविता इत्यादि प्रस्तुत किया गया। कर्मचारियों, उनके परिवार और बच्चो के लिए नारा, क्विज, पोस्टर जैसे प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिस से उनके भीतर स्वच्छ भारत की सोच उजागर कर सके। सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता हेतु स्मृति चिन्ह भी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में एनटीपीसी परिसर के सभी दुकानदारों को डस्ट्बिन वितरित किया गया एवं स्वच्छता बनाए रखने को कहा गया। आस पास के स्कूलों और गॉव में भी विभिन्न प्रकार के आयोजनों से स्वच्छता का सन्देश दिया गया।