सोनभद्र/सिंगरौली, भारत सरकार एवं एनटीपीसी निगम कार्यालय के दिशानिर्देशों के अनुसार एनटीपीसी विंध्याचल में 16 मई से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 29 मई सुबह छः बजे से एनटीपीसी विंध्याचल के विंध्य चिकित्सालय के परिसर में परियोजना प्रमुख एस. सी. नायक, मुख्य महाप्रबंधक विंध्याचल के नेतृत्व में सघन स्वच्छता अभियान चलाकर विधिवत साफ-सफाई का कार्य किया गया। इस अवसर पर सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, अध्यक्षा सुहासिनी संघ एवं सुहासिनी संघ के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी, यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारीगण तथा सीआईएसएफ़ के पदाधिकारीगण ने सपरिवार सम्मलित होकर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रमुख द्वारा स्वच्छता कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुये उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उन्हे पूरा करने के लिए भी आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर श्री नायक ने स्वच्छता के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुये सभी को साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमे अपने घर, मोहल्ला, कालोनी को सदैव साफ-सुथरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है और हम ये संकल्प ले कि हम अपने आस-पास, अपने कार्य स्थल एवं अपने नगर परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए नियमित रूप