ईसीएल द्वारा वर्ल्ड टूरिज्म डे पर स्वच्छता अभियान का आयोजन

Spread the love

आसनसोल। वर्ल्ड टुरिज्म डे 2024 के अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024” के अंतर्गत ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) द्वारा समीपवर्ती प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैथन डैम पर विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। मैथन डैम, जो दामोदर नदी पर स्थित है, एक आकर्षक पर्यटन स्थल है, जिसकी दूरी आसनसोल से लगभग 23 किमी और धनबाद से लगभग 45 किमी है।

27 सितंबर 2024 को ईसीएल के निदेशकगण, मो. अंज़र आलम (निदेशक, वित्त एवं कार्मिक) और  नीलाद्री राय (निदेशक, तकनीकी) ने ईसीएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों (विशेष रूप से महिलाओं) के साथ मैथन डैम के सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट पर पहुंचकर दामोदर घाटी निगम के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। 

इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य केवल पर्यटन स्थल की सफाई करना ही नहीं, बल्कि स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाना भी था। इस अभियान में ईसीएल के अधिकारी-कर्मचारी, दामोदर घाटी निगम के सदस्य और आसपास के नागरिकों समेत लगभग 300 लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन ईसीएल मुगमा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एस. के. चौधुरी द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और सफाई मित्रों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। स्वच्छता के संदेश को बढ़ावा देने हेतु कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं। अभियान के अंतर्गत करीब एक किलोमीटर लंबे छठ घाट की सफाई की गई, जिससे इस पर्यटन स्थल की सुंदरता और स्वच्छता में वृद्धि हुई है। ईसीएल और दामोदर घाटी निगम का यह संयुक्त प्रयास स्वच्छता के प्रति जनमानस में एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूकता लाने में सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.