लखनऊ, भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों, संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों में स्वच्छता/साफ सफाई को संस्थागत बनाने और लंबित मामलों को कम करने के लिए 2 अक्टूबर 2022 को लंबित संदर्भों और स्वच्छता के निपटान पर विशेष अभियान 2.0 शुरू किया गया था। महीने भर चलने वाले इस अभियान का समापन 31 अक्टूबर 2022 को हुआ। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता और अन्य गतिविधियों के लिए आंतरिक निगरानी तंत्र को मजबूत करना, रिकॉर्ड प्रबंधन में अधिकारियों को प्रशिक्षित करना, भौतिक रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण और प्रोटोकॉल तैयार करना भी है।इसी क्रम में जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय जल आयोग के ऊपरी गंगा बेसिन संगठन, लखनऊ के मध्य गंगा मंडल –द्वितीय कार्यालय ने गोमती नदी तट लखनऊ पर प्लास्टिक मुक्त अभियान तथा सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमरीश पाल सिंह अधीक्षण अभियन्ता (सं.), कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री रमेश चन्द्र , उपमंडलीय अभियंता एवं केंद्रीय जल आयोग के लखनऊ में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारीयों एवं स्टाफ ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया|
अपने संबोधन में अधीक्षण अभियंता अमरीश पाल सिंह ने नदी को साफ़ रखने की महत्ता पर जोर देते हुए जन सामान्य से नदी के आस पास सफाई रखने तथा प्लास्टिक के रूप में कचरा न फेकने की अपील की| उन्होंने कहा की इन छोटे छोटे प्रयासो से ही नदी रूपी प्राकृतिक धरोहर को बचाने के सामाजिक दायित्व को निभाया जा सकता है| इस कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छता अभियान 2.0 की श्रंखला के अंतिम चरण में किया गया है| स्वच्छता अभियान 2.0 अक्टूबर 2022 माह के दौरान भारत सरकार के सभी मंत्रालयों एवं विभागों के द्वारा मनाया जा रहा है|
केन्द्रीय जल आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अभियान के अंतर्गत बांध के किनारे सफाई अभियान संचालित किया।इस कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई गयी। केन्द्र सरकार ने दो अक्तूबर को एक महीने की इस विशेष अभियान की शुरूआत की थी। इसके अंतर्गत सभी मंत्रालय और विभाग स्वच्छता, सुशासन और जीवन यापन आसान बनाने को बढ़ावा देने के साथ कार्यालयों में अऩुपालन बोझ कम करने और लंबित कार्यों का निपटान कर रहे हैं।