जंगली कुत्तों से जान बचाकर अस्पताल में घुसे चीतल की इलाज के बाद मौत

Spread the love

 इलाज के बाद चंद्रप्रभा सेंचुरी में  छोड़ने के लिए लें जाया जा रहा था 

नौगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  नौगढ़ में जंगल से भाग कर आया एक चीतल ओपीडी के अंदर घुस गया। इससे कुछ देर के लिए अफरा- तफरी मच गई। जंगली कुत्तों के हमले से घायल चीतल की इलाज के कुछ ही देर बाद मौत हो गई। वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ संजय श्रीवास्तव ने बताया  की उसका शरीर जख्मी था।, इलाज करने के बाद उसे चंद्रप्रभा सेंचुरी ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि सोमवार को जंगल से भाग कर आया एक चीतल सुबह-सुबह ओपीडी से सटे शौचालय में घुस गया था। स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और चीतल का रेस्क्यू कर उसका पशु अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया। वन विभाग की टीम ने चीतल का रेस्क्यू किया और देखा कि चीतल घायल हुआ था उसके ऊपर कई जगह चोट के निशान थे। जिसको देखकर यह अंदाज लगाया गया है कि चीतल को कुत्तों ने खदेड़ा होगा। तब वह अपनी जान बचाकर जंगल से अस्पताल में घुस गया है। वह अस्पताल में बने शौचालय में छुप गया।

स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना पर पहुंचे वन दरोगा केशव यादव ने घायल शीतल का पशु चिकित्सालय नौगढ़ में उपचार कराया। इसके बाद शीतल को चंद्रप्रभा सेंचुरी में छोड़ने हेतु ले जा रहे थे। इस दौरान वनरक्षक राजेंद्र सोनकर, गौरव पाठक, बबूंदर यादव समित अन्य वनकर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.