सोनभद्र, सिंगरौली/ शनिवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निगाही क्षेत्र ने “मिशन लाइफ LiFE -2023” के अंतर्गत “पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली” विषय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया।रैली के दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण अनुकूल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति कार्य करने के लिए शपथ ग्रहण करने के साथ निगाही आवासीय परिसर मे घूम कर पर्यावरण के सही एवं सुरक्षित रख-रखाव के बारे मे स्थानीय लोगों को जागरूक किया । इस रैली में 600 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस दौरान विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और उनसे मिशन लाइफ की थीम (जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार, सस्टेनेबल खाद्य प्रणाली, कचरा प्रबंधन, ई- कचरा प्रबंधन, स्वस्थ जीवनशैली ), पर्यावरण एवं उसके रख – रखाव से संबन्धित प्रश्न पुछे गए जिसमे 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के समापन के बाद विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । अंत में सभी को अपने दैनिक जीवन मे सरल एवं पर्यावरण अनुकूल कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया ।
गौरतलब है कि मिशन लाइफ के तहत एनसीएल की सभी परियोजनाओं में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।