अहरौरा, मिर्जापुर/ सब पढ़े सब बढ़े नारे के साथ मंगलवार को क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अहरौरा डीह के बच्चों ने रैली निकाल कर गांव के बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी जमालपुर देव मणि पांडेय के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय अहरौरा डीह की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सिंह सुर्जला ने विद्यालय के बच्चों के साथ गांव में रैली निकाल कर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों को बताया की जिन बच्चों की उम्र जुलाई में छः बर्ष हो रही है उनका नाम विद्यालय में अवश्य लिखवा दे। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय से बच्चों को निशुल्क मिल रहे पुस्तक सहित अन्य जानकारी भी दी। इस दौरान सहायक अध्यापक मनोज कुमार, प्रीति सिंह भी उपस्थित रहीं।