अहरौरा, मिर्जापुर/ जमालपुर विकास खंड के संविलयन विद्यालय बरईपुर में नवरात्रि पर्व के अवसर पर “नवरात्रि उत्सव, नव दुर्गा – नव रुप”समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
नवीन परिकल्पना को मूर्त रूप देते हुए विद्यालय के एक बड़े मैदान को घड़ों/कलशों और दियों की रंगोली से सजाया गया था। जिसके मध्य में विराजित मां सरस्वती की प्रतिमा पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डॉ०अरुण कुमार सिंह ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दूसरी तरफ पंडाल/मंडप सजे हुए थे।
कहीं मेवे से तो कहीं केले और अशोक के पत्तों से तो कहीं सूप और कुश घास से बने भव्य पंडाल और उन मंडपों में मां दुर्गा अपने वाहन पर सवार होकर महिषासुर मर्दिनी रुप में विराजित थीं। धूप – दीप से उठते धुएं से संपूर्ण वातावरण अलौकिक सम्मोहन में बंधा प्रतीत हो रहा था। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आरंभ में छोटी – छोटी छात्राओं ने देवी स्तुति “ऐ गिरि नंदिनी नंदित मेदिनी”पर नृत्य प्रस्तुत कर सबको सम्मोहित कर दिया।
तत्पश्चात कक्षा सात के छात्र आशीष ने उच्च स्वर में संस्कृत में मां विंध्यवासिनी स्तोत्र का पाठ किया। कार्यक्रम की श्रृंखला की अगली कड़ी में छात्राओं ने बांग्ला भाषा के गीत “एलो एलो एलो एलो मां दुर्गा मां”पर नृत्य प्रस्तुत कर के मां दुर्गा के आगमन का आनंद मनाया। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति के रूप में छात्र – छात्राओं ने गुजरात का डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर के पूरे वातावरण को अनूठे ही रंग में रंग दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूनम देवी, रीना राय, सोनल शर्मा, सीमा पाण्डेय, अराधना चौबे, शीला देवी, सुष्मिता राय, सरिता राय,शिप्रा, संजू, बबिता, शिवनारायण, अमलेश का विशेष सहयोग रहा। एक अलग ही अंदाज में बना हुआ सेल्फी प्वाइंट सबके आकर्षण का केंद्र रहा इस अवसर पर एसआरजी सरिता तिवारी, ग्राम प्रधान, ए आर पी के , न्यायपंचायत अध्यापक उपस्थित रहे ।