मैक्सवेल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज के बच्चे करेगें जनपद का नाम रोशन 

Spread the love

चंदौली / जिला मुख्यालय के जी टी रोड जगदीश सराय स्थित मैक्सवेल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज में फ्रेसर पार्टी का अयोजन किया गया। फ्रेसर पार्टी के मुख्य अतिथि मुगलसराय भाजपा विधायक रमेश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि संजय सिंह बबलू के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व माता सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल ने कहा कि फ्रेशर पार्टी से बच्चों के व्यक्तित्व का चौमुखी विकास होता है इसलिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए उन्होंने कालेज के डायरेक्टर डॉ के एन पांडे द्वारा चंदौली जनपद में चिकित्सा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि मैक्सवेल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के बच्चे जब यहां से निकल कर पूरे देश , विदेशों में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे तो जनपद का नाम रोशन होगा। वहीं विशिष्ट अतिथि संजय सिंह बबलू ने कहा कि पहले की शिक्षा और अब की शिक्षा में काफी परिवर्तन आ गया है पहले हम लोगों के समय में शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्रों द्वारा बहुत ज्यादा प्रयास नहीं किए जाते थे लेकिन वर्तमान समय में सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र द्वारा भी शिक्षा के उन्नति में भरपूर भूमिका निभाई जा रही है उसी भूमिका का निर्वहन मैक्सवेल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस द्वारा किया जा रहा है और मुझे यह कहते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि चंदौली जैसे अति पिछड़े जनपद में डॉक्टर के एन पांडे व उनकी टीम द्वारा बच्चों के चौमुखी विकास किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि हमने अति विकट कोविड काल भी देखा जिसमें डॉक्टर केवल कुछ क्षणों के लिए मरीजों के पास आते थे उसके बाद ऐसे विद्यालयों से निकले नर्सिंग स्टाफ ही लोगों की सेवा में दिन-रात तत्पर रहें। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डा आर प्रमिला ने कॉलेज के विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में मैक्सवेल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज प्रदेश का नंबर वन नर्सिंग कालेज होगा। इस अवसर पर श्रीराम द्विवेदी ,जितेंद्र पांडे, डॉ महेंद्र नाथ पांडे, आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिए। धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्रबंधक मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर के एन पांडे ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.