सोनभद्र। अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या दिवस पर बृहस्पतिवार को प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल रॉबर्ट्सगंज में जनसंख्या दिवस मनाया गया । विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छात्रा अनुष्का सिंह और काजल ने भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सभी को अधिक जनसंख्या से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया तथा पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने बढ़ रहे आबादी से होने वाली समस्याओं को दर्शाया ।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद जैन द्वारा पुरस्कृत किया गया । उन्होंने विद्यालय के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि जनसंख्या नियंत्रण सहित जनसंख्या मुद्दों पर प्रकाश डाला जा सके । इसकी स्थापना दुनिया की आबादी से जुड़ी चिताओं को दूर करने के लिए की गई है । इसमें विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पांडे ने बताया कि यह दिवस जनसंख्या सहित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने और जनसंख्या के नकारात्मक प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने के के लिए मनाया जाता है । जनसंख्या वृद्धि से कई सार्वजनिक चुनौतियां पैदा होती हैं पर्यावरण पर दबाव एवं संसाधनों पर दबाव पड़ता है । इसको कम करने की आवश्यकता है स इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षक शिक्षिका एवं विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।