लखनऊ/सोनभद्र : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने संत कीनाराम पब्लिक स्कूल एवं महिला महाविद्यालय भवन का उद्घाटन एवं संत कीनाराम महिला डिग्री कालेज व संत कीनाराम पी0जी0 कालेज के भवन विस्तार का शिलान्यास किया।
अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आज 30 साल बाद जनपद सोनभद्र के मुख्यालय पर आकर काफी अभिभूत हूँ। उन्होंने बताया कि मीरजापुर जनपद से कटकर सन् 1989 में जनपद सोनभद्र बना था, तब सन् 1993 में उन्होंने जनपद सोनभद्र के 8वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था, उस दौरान जनपद सोनभद्र में ओबरा और दुद्धी में सरकारी महाविद्यालय बना था, मुख्यालय पर कोई महाविद्यालय नहीं था, जो यहां के बालिकाओं के उच्च स्तर की शिक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं था, इस विद्यालय की स्थापना उस समय छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत की गयी थी और इस महाविद्यालय में अब बी0ए0, एम0ए0, एलएल0बी0 सहित अनेक कोर्स से सम्बन्धित डिग्री लोगों को प्राप्त हो रही है और इस महाविद्यालय का काफी विस्तार हुआ है, जिसके लिए उन्होंने कालेज प्रबन्धन की सराहना की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर हो रहा है। जी-20 शिखर का नेतृत्व भी आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत देश कर रहा है। दुनिया की वो सबसे बड़ी ताकतें, जो अर्थव्यवस्था का 75 प्रतिशत कन्ट्रोल करती हैं, ऐसी ताकतों का नेतृत्व आज हमारा देश कर रहा है, यह बड़े गौरव की बात है। पूरी दुनिया देख रही है हमारा देश किस तरह से बदल रहा है, अगर आप संकल्प लेकर कोई कार्य करेंगें, तो सिद्धि आपको अवश्य मिलेगी। संकल्प का ही देन है कि स्वच्छता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुये हैं और स्वच्छता लोगों के जीवनशैली में आ चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वर्ष-2020 में एक अभूतपूर्व राष्ट्रीय शिक्षा नीति आयी है, जिसके द्वारा हम हर बच्चे को उसकी क्षमता के अनुसार विकसित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे एक बरगद का बीज बड़ा होकर एक विशाल वृक्ष का आकार धारण करता है, ठीक उसी प्रकार से यह शिक्षा नीति अपने आप में कुशल फलिभूत है।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य सचिव ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम गणेश वन्दना, मॉ सरस्वती वन्दना, पूज्य संत कीनाराम की वन्दना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इस दौरान स्वागत गीत ‘‘मेरे सपनों का आया रसूल‘‘ गीत की सुन्दर व मनमोहक प्रस्तुति की गयी, जिसकी सराहना मुख्य सचिव द्वारा की गई।
इस मौके पर मण्डलायुक्त मीरजापुर मण्डल डॉ0 मुथु कुमार स्वामी बी0, डी0आई0जी0 मीरजापुर राकेश प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, रजिस्टार एम0जी0वी0के0पी0 वाराणसी हरिश्चन्द्रा, फाउण्डर संत कीनाराम गु्रप एजुकेशनल डॉ0 गया सिंह, प्रिन्सिपल संत कीनाराम पी0जी0 कालेज डॉ0 गोपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व स्कूल के विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।