77वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर मुख्य सचिव ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Spread the love

लखनऊ। 77वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
 अपने संबोधन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनायें देते हुये कहा कि यह आजादी के दीवानों व राष्ट्र के महान सपूतों को याद करने का दिन है। ब्रिटिश हुकूमत ने देश के लोगों के तमाम सारे अधिकारों को बंधन में रखा हुआ था, हम जो चाहते थे, वह नहीं कर सकते थे। इससे छुटकारा पाने के लिये तमाम सारे लोगों ने अपनी नौकरी, अपना व्यवसाय,  अपना परिवार सब कुछ छोड़कर इस आजादी के लिये अपने जीवन सहित सर्वस्व न्योछावर कर दिया, ऐसे में हमें उस आजादी का महत्व मालूम होना चाहिये।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 2022 से हमारा अमृत काल प्रारंभ हो गया है, यह अमृत काल आगामी 25 वर्ष का है। उन्होंने अमृत काल को गोल्डेन पीरियड ऑफ इंडियन हिस्ट्री आफ्टर इंडियन इंडीपेन्डेन्स की संज्ञा देते हुये कहा कि आगामी 24 वर्षों में देश को विकसित बनायेंगे, ताकि 15 अगस्त, 2047 को जब देश अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, हमारा देश विकसित हो।
उन्होंने कहा कि आज का दिन इसलिये और भी खास हो जाता है, क्योंकि 31 मार्च, 2021 से मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया था, उसके बाद लगातार 75 हफ्ते और फिर आगे 50 हफ्ते और बढ़ाया गया, इस तरह से 125 हफ्ते आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस आजादी के अमृत महोत्सव में आजादी के मूल्य को समझने, आजादी को लेकर आगे बढ़ने, देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये पूरे देश, प्रदेश, हर शहर व गांव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। आज आजादी के अमृत महोत्सव का अन्तिम दिन है।

 उन्होंने कहा कि हमारा देश शिक्षा, खेल, आर्थिक जगत, सामाजिक सहित हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। आज महिलायें सशक्त और लीडरशिप पोजीशन में हैं। आर्मी, एयर, पैरामिलिट्री, पुलिस फोर्स सहित अंतरिक्ष, समुद्र सहित हर जगह महिलायें योगदान दे रही हैं। इस अवसर पर प्रमुख स्टॉफ आफीसर श्रीमती अमृता सोनी, स्टॉफ आफिसर दिव्य प्रकाश गिरी, कृष्ण गोपाल, निजी सचिव अम्बरीश सक्सेना सहित मुख्य सचिव कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारीगण, पुलिस कर्मी, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.