मुख्य सचिव ने सेवानिवृत्त कार्मिकों को शुभकामनायें दीं और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

Spread the love

02 विशेष सचिव एवं सचिवालय सेवा के 09 कार्मिक हुए सेवानिवृत्त
लखनऊ।
 मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने विशेष सचिव नियोजन प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं विशेष सचिव परिवहन वी0के0सोनकिया तथा उ0प्र0 सचिवालय सेवा के 09 कार्मिकों को सेवानिवृत्त होने के अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सचिवालय कार्मिकों को सेवानैवृत्तिक लाभों से सम्बन्धित आदेशों का भी वितरण किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को जीवन की नई पारी के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा कि पूर्व निर्धारित सेवानिवृत्ति जीवन की दूसरी यात्रा का शुभारंभ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि जीवन की नई पारी अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और उत्साह से परिपूर्ण हो।

उन्होंने कहा कि श्रीमद् भगवत गीता में लिखा है कि हमारे शरीर का धर्म कर्म है। जब तक हम कर्म करेगें, हमारा शरीर चलता रहेगा। सेवानिवृत्त होने के उपरांत वह सभी बंधनों से मुक्त हो गये हैं। अपनी नई पारी में समाज एवं देश की उन्नति में योगदान कर अपने जीवन को सार्थकता प्रदान करें।
सचिवालय सेवा से सेवानिवृत्त कार्मिकों में 02 उप सचिव, 04 अनुभाग अधिकारी, तथा 03 अनुसेवक शामिल थे।
 इस अवसर पर प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन श्री के0रवीन्द्र नायक सहित अन्य अधिकारीगण, सेवानिवृत्त कार्मिकों के परिजन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.