किसी भी कमजोर, गरीब, उद्यमी, व्यवसायी की भूमि पर कोई कब्जा न करने पाए : मुख्यमंत्री

Spread the love

मुख्यमंत्री ने बस्ती मण्डल की मण्डलीय समीक्षा बैठक की

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि विवादों एवं जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं। जनपद बस्ती के मण्डलायुक्त सभागार में आज आहूत मण्डलीय समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को भू-माफियाओं, खनन एवं अन्य माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कमजोर, गरीब, उद्यमी, व्यवसायी की भूमि पर कोई कब्जा न करने पाए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि बस्ती मण्डल के तीनों जनपदों के जनप्रतिनिधियों को अटल आवासीय विद्यालय का भ्रमण कराया जाए। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख स्थानों, बाजारों में सड़क की ओर फेस करते हुए सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाए जाएं, इससे अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने मण्डल के तीनों जनपदों के अधिकारियों से संचारी रोगों-डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया आदि की स्थिति तथा डॉक्टरों एवं दवाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार की समुचित व्यवस्था सुलभ करायी जाए। इस माह संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जाए। विद्यालयों में प्रार्थना के समय विद्यार्थियों को संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन कर प्रथम किश्त जारी होने के बाद समय से गुणवत्तापरक निर्माण सुनिश्चित कराया जाए। दूसरी किश्त का समय से जारी किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। ऐसे पात्र व्यक्तियों, जिनके पास अपनी भूमि नहीं है, उन्हें भूमि का पट्टा आवंटित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत निधि के उपयोग के बारे में निर्धारित कार्ययोजना लागू की जाए।

मुख्यमंत्री ने सड़कों से सम्बन्धित सभी विभागों को दीपावली से पूर्व सभी सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के निर्देश दिए। इस कार्य हेतु पर्याप्त धन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि विद्युत की पर्याप्त उपलब्धता है। लोकल फॉल्ट के नाम पर इसकी आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों पर तेजी से कार्यवाही करते हुए शासन को उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर एम0एस0एम0ई0 एवं जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।बैठक के उपरान्त, मुख्यमंत्री जी ने महर्षि वशिष्ठ चिकित्सा महाविद्यालय ओपेक कैली अस्पताल पहुंचकर इमरजेन्सी वॉर्ड, यलो जोन तथा रेड जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से वार्ता कर उपचार एवं उपलब्ध सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। मरीजों द्वारा बताया गया कि उपचार एवं अन्य सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.