-जनपद के चारों तहसीलों में सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन
सोनभद्र। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के अन्तर्गत जिले के चारों तहसीलों में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत असहाय व गरीब परिवार के पात्र युवक-युवतियों की शादी करायी गयी, इसी क्रम में सोमवार को राबटर््सगंज ब्लाक के डायट परिसर उरमौरा में धूम-धाम व धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ विधायक सदर भूपेश चौबे , जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान , ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत, ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रहीं और शादी समारोह को भव्य तरीके से सम्पन्न कराया गया।
इसी प्रकार से रेलवे फूटबाल मैदान चोपन में राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड़, ब्लाक प्रमुख चोपन लीला गौंड़, पूर्व राज्यसभा सांसद रामसकल ने वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिये। इसी प्रकार से घोरावल ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय देवली मय केवली में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में ब्लाक प्रमुख दीपक पटेल, विधायक घोरावल के प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्या उपस्थित रहकर वर-वधू को आशीर्वाद दियें, इसी प्रकार से भाऊराव पी0जी0 कालेज दुद्धी में ब्लाक प्रमुख दुद्धी, रामनरेश पासवान, श्रवण कुमार गौंड़, विधायक दुद्धी के प्रतिनिधि अवध नारायण यादव उपस्थित रहें और वर-वधू को अपना आशीर्वाद दियें। दुद्धी ब्लाक में 183, राबटर््सगंज ब्लाक के डायट परिसर में 85, घोरावल ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय देवली मय केवली में 89 व चोपन ब्लाक के रेलवे फूटबाल मैदान चोपन में 86 जोड़ों की शादी सम्पन्न करायी गयी, जनपद के चारों तहसीलों में प्रदेश की लोकप्रिय सरकार के मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री सामूहिक सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सोनभद्र जिले में 443 जोड़ों की शादी सम्पन्न करायी गयी, जिसमें से कुल 5 जोड़ों को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुरूप निकाह कराया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री संजीव कुमार गौंड़, विधायक सदर भूपेश चैबे, ब्लाक प्रमुख सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी व कार्मिकगण, धार्मिक पूजा, जयमाल, सिन्दूरदान, शादी के सात फेरे कराकर शादी सम्पन्न कराये, शादी समारोह में भोज का भी आयोजन किया गया, शादी समारोह की तैयारी वर व वधु पक्ष द्वारा धार्मिक रीति-रिवाज के साथ की गयी, बाकायदे बारात आयी, बारात का स्वागत किया गया
, वर व वधु पक्ष के लोगों का सेवा सत्कार किया गया, इस मौके पर वर-वधू के साथ उपस्थित जनमानस को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। शादी में कन्या को 35 हजार रूपये बैंक खाते के माध्यम से आन्तरिक की जायेगी, 10 हजार रूपये की सामग्री (बिछिया, कपड़ा, पायल चांदी के तथा 07 बर्तन), 6 हजार रूपये कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन, फर्नीचर, पेयजल, पण्डाल, पूजन सामग्री एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी थी। ‘‘ मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना ’’ में नव वर-वधू को अन्य उपहार भी दिये गये जैसे-एक जोड़ी बिछिया चाॅदी की, एक जोड़ी पायल चांदी की, एक गद्दा, एक कम्बल, दो बेडशीट, दो तकिया, एक बक्सा, एक टेबल फैन, एक तीन लीटर का कुकर, एक डीनर शेट स्टील का, एक श्रृंगारदान, एक लेडीज घड़ी, एक दीवाल घड़ी, एक कलश, एक साड़ी कढ़ाईदार, पैंक व शर्ट का कपड़ा, चुनरी, भांवर हेतु गुलाबी भेटा आदि सामान भेंट किया गया। डायट परिसर शादी समारोह के रूप में तब्दील थी, घराती व बाराती के पक्ष के जो नागरिक मौके पर पहुंचे सभी का सत्कार किया गया और लजीज पकवान भी खिलाये गये, शंख ध्वनि से शादी समारोह श्री गणेश किया गया और पंचांग पूजन धार्मिक रीति-रिवाज से किया गया। शादी समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री व विधायक सदर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाये, इसके लिए योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाये, जिससे कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी की योजनाओं से वंचित न रह सके।
शादी समारोह के मौके पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा,परियोजना निदेशक आर0एस0 मौर्या, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी, खण्ड विकास अधिकारी गण, प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों सहित वर तथा वधू पक्ष के परिवारजन आदि ने शादी समारोह कार्यक्रम में सकारात्मक सहयोग किया।