भदोही / मुख्य विकास अधिकारी भदोही डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने खंड विकास कार्यालय सुरियावां का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर ब्लॉक कैंपस में बने खंड विकास अधिकारी आवास का फीता काटकर लोकार्पण किया तथा परिसर में बने अन्य भवनों का निरीक्षण किया। जिसमें पता चला कि कुछ आवास में रिटायरमेंट कर्मचारी रह रहे हैं।
संज्ञान में आने पर खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल नोटिस भेज कर आवास को खाली कराएं अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, मनरेगा द्वारा कराए जा रहे कार्य, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन ,स्वच्छ भारत मिशन प्रगति, राष्ट्रीय आजीविका मिशन की समीक्षा रिपोर्ट जानकारी लिया तथा निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य में तेजी लाएं तथा अपूर्ण कार्यों को तत्काल पूर्ण कराए। अभिलेख रखरखाव व साफ सफाई पर संतुष्ट नजर आए तथा कार्य में शिथिलता बरतने पर दो ग्राम विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया तथा तीन दिन का समय देते हुए कहा कि तीन दिन के अंदर अपने कार्य को पूर्ण कराये अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सुधाकर दुबे, प्रमुख प्रतिनिधि नितेश त्रिपाठी, एडीओ पंचायत मतीन अंसारी, एसटी अशोक पांडे, एडीओ एजी राहुल , जेई कृष्ण कुमार ग्राम पंचायत /ग्राम विकास अधिकारी सहित ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे।