*नदियों को संरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य: स्वतंत्र देव*
*लखनऊ। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के तहत शुक्रवार को जल निगम (ग्रामीण) के प्रेक्षागृह में गंगा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें राज्य के विभिन्न जनपदों में गंगा सफाई के लिये कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं, गंगा समितियों में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव व प्रमुख सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव ने महिलाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जल निगम (ग्रामीण ) के प्रबंध निदेशक डॉ. बलकार सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर देश में जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में शानदार प्रदर्शन करने वाले यूपी के विभिन्न जिलों के अधिकारियों को भी जल शक्ति मंत्री ने सम्मानित किया।
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की सभी नदियों की स्थिति सुदृढ़ और प्रवाह निर्मल हुआ है। अविरल नदियाँ मूल प्राकृतिक संसाधन है इन नदियों को संरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद गंगा स्वछता के लिये योगदान देने वाली महिलाओं के कार्य को सराहनीय बताते हुए कहा कि नदी स्वच्छता में इनके प्रयास से अमूलचूल परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के बिना गंगा सफाई का कार्य नहीं हो सकता। जल शक्ति मंत्री ने बताया कि यूपी में शहरी सीवरेज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन ने प्रगति कि है। छोटी नदियों का कायाकल्प हो रहा है। जनता को जागरूक करने के प्रयास हो रहे हैं। प्रगति का जो जश्न हम आज मना रहे है वो महिलाओं के समर्पण और साहयोगात्मक प्रयास का ही परिणाम है।
नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने गंगा सफाई की जागरूकता को राज्य के घर -घर तक पहुंचाने के अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने महिलाओं को उनके गंगा सफाई कार्य में योगदान के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि जहाँ पहले नदियों में 5500 करोड़ प्रति लीटर सीवेज होता था उसमे से 20 से 25 प्रतिशत ही ट्रीट होता था वहीं आज 3500 एमएलडी सीवेज हम ट्रीट कर रहे हैं, अगले डेढ़ सालों में यूपी में जो सीवेज ट्रीटमेंट के प्रोजेक्ट अधूरे हैं वो सभी तैयार हो जायेंगे।
*गांव -गांव में लागेगी जल चौपाल : जल शक्ति मंत्री*
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जल निगम (ग्रामीण ) में इस अवसर पर आयोजित नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग कि योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से गांव -गांव में पंप हाउस परिसरों जल चौपाल लगाने के निर्देश दिए। इन जल चौपाल में ग्रामीणों के साथ जल निगम (ग्रामीण ) के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता उपस्थित रहेंगे और जल सप्लाई की निरंतर निगरानी होगी।
*नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी हुआ*
जल शक्ति मंत्री ने राणा प्रताप मार्ग स्थित उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण ) द्वारा नवनिर्मित प्रशासनिक भवन और अमृत वाटिका का विधि विधान और पंडितों के मन्त्रों उच्चारण के बीच उद्घाटन किया।