धूमधाम से मनाया गया चौधरी चरणसिंह का जन्मदिवस

Spread the love

सोनभद्र / किसानों के मसीहा कहे जाने वाले श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस *किसान दिवस* के रूप में सोनभद्र के राबर्ट्सगंज स्थित सिंचाई डाक बंगले पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आज का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय लोक दल एवं पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रालोद के प्रयागराज क्षेत्र के संगठन महासचिव श्रीकान्त त्रिपाठी जी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयोजन रालोद जिलाध्यक्ष रामसेवक पटेल के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में श्री त्रिपाठी के साथ रालोद के वरिष्ठ नेता अतुल सिंह एडवोकेट, अशोक कुमार कन्नौजिया आदि के उद्बोधन द्वारा माननीय चौधरी साहब के गरिमामयी व्यक्तित्व और अद्भुत कृतित्व पर आम जनमानस का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में पवन कुमार पटेल, मुन्ना मालिक, अभय पटेल, भोला बाबा, चंद्रभान सिंह, पवन शुक्ला, बबुंदर यादव, इबरार अली आदि वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में रामदेव बाबा, सूर्यप्रकाश, गंगेश्वर, ओम प्रकाश भारती, दामोदर, हिमांशु, प्रद्युम्न, श्याम सुंदर, अमित, संतु, बेचू, बाबूलाल चौहान सहित रालोद के सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.