*धमतरी जिले के नारी एवं चर्रा गांव का दौरा कर समूह की गतिविधियों का लिया जायजा*
*प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह से नए प्रोजेक्ट पर की चर्चा*
रायपुर, / भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के एडिशनल सेक्रेटरी चरणजीत सिंह ने आज धमतरी जिले के नारी और चर्रा गांव का दौरा कर बिहान समूह की महिलाओं से मुलाकात की और उनके द्वारा संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। एडिशनल सेक्रेटरी श्री सिंह ने बिहान के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत एवं स्वावलंबी बनाने हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि बिहान समूह से जुड़कर महिलाओं में जागरूकता और आर्थिक स्वावलंबन की भावना विकसित हुई है। एडिशनल सेक्रेटरी श्री सिंह ने आज छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के लिए नये प्रोजेक्ट्स की संभावनाओं पर चर्चा की।
एडिशनल सेक्रेटरी श्री सिंह इसके पश्चात धमतरी ज़िले के कुरुद विकासखंड के नारी एवं चर्रा गांव पहुंचे और वहां बिहान समूह की महिलाओं द्वारा किये जा कार्यों का अवलोकन किया। यहां कृषि आधारित उत्पाद, पशुपालन, ग्रीन आर्मी की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा।
श्री सिंह ने विशेष पिछड़ी जनजाति कमार परिवारों के स्वावलंबन के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं से बिहान अंतर्गत आजीविका गतिविधियों से हो रही आय व्यय के बारे में भी पूछा। श्री सिंह ने इस अवसर पर ग्राम चर्रा में महिला समूह के उत्पाद के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने बैंक सखी के कार्य में आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर मिशन संचालक एनआरएलएम सुश्री जयश्री जैन, ज्वाइंट मिशन डायरेक्टर आर.के. झा, वीरेन्द्र जायसवाल, सुश्री ऐलिस लकड़ा, कलेक्टर धमतरी सुश्री नम्रता गांधी, सीईओ ज़िला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव सहित अन्य राज्य के अधिकारी उपस्थित रहे।