चंदौली। दुष्यंत कुमार जी की कविता, कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं हो सकता जरा एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो, को चरितार्थ कर दिखाया, पगडंडियों से चलकर जौनपुर टीडी कॉलेज में क्वान की डो की प्रशिक्षण ले रही चंदौली जनपद के सकलडीहा विकासखंड ग्राम आवाजापुर की रिद्धि गुप्ता ने, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 27 से 29 नवंबर के बीच आयोजित तीन दिवसीय ‘नेशनल क्वान की डो चैंपियनशिप 2022’ मे उत्तर प्रदेश जूनियर बालिका वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हुए रिद्धि गुप्ता ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया.।
पिता सुनील कुमार गुप्ता लोक निर्माण विभाग जौनपुर में जूनियर इंजीनियर पद पर कार्यरत है, माता गृहणी है । अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच, माता-पिता दादा व अपने बड़ों को दिया जिनकी प्रेरणा प्राप्त कर संघर्ष करती रही । रिद्धि का लक्ष्य है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीत कर अपने देश का नाम रोशन कर सकूं ।