एक्‍शन मोड में चन्दौली पुलिस, संगठित,पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कहर बरसा रही पुलिस

Spread the love

*♦️हत्या, हत्या का प्रयास ,गैंगस्टर, लूट, डकैती,रंगदारी मांगना, मारपीट,मादक पदार्थो की तस्करी और आर्म्स एक्ट जैसे जघन्य अपराध करने वाले 04 अपराधियों पर कहर बनकर टूटी खाकी।*

*♦️नौगढ, चकरघट्टा एवं चकिया पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा दिलबगरा पहाड़ी(चकरघट्टा) व थाना चकिया अन्तर्गत जलेबिया मोड़ पर हुए मुठभेड़ में चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।*

*♦️लूट की घटना  करने हेतु कर रहे रैकी के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़।* 

*♦️दबोचने गई पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाशों को लगी गोली*

*♦️अभियुक्तों के विरुद्ध  जनपद , प्रयागराज, मिर्जापुर , वाराणसी  एंव चन्दौली में हत्या, लूट , डकैती जैसा संगीन मामलों में दर्ज है दर्जनो मुकदमें।*

*♦️घायल बदमाशो को उनकी जीवन रक्षा को देखते हुए सीएचसी नौगढ लाकर की जा रही है आवश्यक विधिक कार्यवाही।*

चन्दौली /  3 दिसम्बर को सांय काल में दिलबगरा पहाडी पर बदमाशो द्वारा एक बोलेरो वाहन UP64BT 0929 को पांच बदमाशो द्वारा चालक को भय दिखाकर लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना नौगढ पर मु०अं०स० 142/23 धारा 395 भादवि पंजीकृत किया गया है।

 पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने  एंव उपरोक्त घटना के सफल अनावरण हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन  सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़  कृष्ण मुरारी शर्मा और क्षेत्राधिकारी चकिया  आशुतोष तिवारी के कुशल निर्देशन में थाना नौगढ़ पर गठित टीम एवं थाना चकरघट्टा  पर टीम गठित की गयी थी उक्त गठित टीम द्वारा अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही एंव वाहन के बरमादगी व घटना में सम्मलित अपराधियो के गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही थी।

 उक्त के क्रम में आज  06.12.2023 को रात्रि में औरवाटाड मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर खास द्वारा बताया गया कि दिलबगरा पहाडी पर कुछ अपराधियो द्वारा एक बोलेरो वाहन खडा कर के लूट की घटना का अंजाम देने के लिये 2 व्यक्ति नीचे उतर कर रैकी कर रहे है व कुछ बदमाश गाड़ी के अन्दर बैठे है मुखबीर की सूचना पर प्र०नि० नौगढ व प्र०नि० चकरघट्टा मय पुलिस बल मय मुखबीर के उक्त स्थल पर पहुचें कि मुखबीर खास ने थोड़ी दूर पहले इसारा करके उतर कर हट बढ गया ज्यौ ही पुलिस वाले नजदीक पहुंचे कि जो बदमाश नीचे खड़े बदमाशो द्वारा पुलिस वालो के उपर फायरिंग करने लगे कि पुलिस वाले आत्म सुरक्षार्थ बदमाशो के ऊपर बचते बचाते हुए कार्यवाही की गयी तब तक बोलेरो वाहन में बैठे बदमाश बोलेरो वाहन को लेकर चकिया की तरफ भागने लगे कि जरिये दूरभाष एवं आर.टी. सेट कन्ट्रोल रूम को  अवगत कराते हुए आस पास के थानो को चेकिंग के लिये बताया गया एवं मौके पर पहुचे तो देखे की दो बदमाश झाडी में गिरे हुए एक व्यक्ति के बाये पैर व हाथ में तथा दुसरे के पैर में गोली लगी है। पहले व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सोनू सिंह उर्फ अनिल सिंह पुत्र अकबाल बहादुर सिंह उम्र 28 वर्ष नि० ग्राम चांद कमरिया थाना खीरा जनपद प्रयागराज एंव दुसरे व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो फागू साहनी पुत्र स्व० कटारी साहनी नि० ग्राम पचगडा थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर उम्र 26 वर्ष बताया एवं बोलेरो वाहन से भागे हुए बदमाशों के बारे में पूछा गया तो एक का नाम अनमोल पटेल पुत्र गंगा राम पटेल नि० ग्राम पचगडा थाना अदलहट जनपद मिर्जापुर, दूसरे का नाम सुनिल सोनकर पुत्र भरत राम नि० महमूदपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर बताये जो बोलेरो वाहन को लेकर भाग गये है। चकिंग के क्रम में जलेबिया मोड के पास थाना चकिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बोलेरो वाहन UP64BT 0929 को बरामद कर लिया गया एवं दोनो बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर किये पुलिस पार्टी द्वारा आत्म सुरक्षार्थ कार्यवाही करते हुए दोनो बदमशो को घायल हालत में पकड़ लिया गया। 

पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नौगढ पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.