चंदौली समाचार: बदल सकता है मौसम, बारिश के साथ ओले गिरने की सम्भावना

Spread the love

पीडीडीयू नगर। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में फिर बदलाव के संकेत नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार और गुरुवार को जिले में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले पड़ने की सम्भावना बन रही है। इसका असर आगामी 2 दिनों तक होने वाला है। 

इस समय तेज धूप के चलते प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच चूका है। जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, प्रदेश के कई इलाकों में मौसम में बदलाव के संकेत देखे गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 2 दिन जिले के कुछ स्थानों में बारिश व ओले पड़ने की संभावना नजर आ रही है। यदि बारिश हुई तो गेहूं, सब्जी और आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचेगा। 

राज्य कृषि व मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली और आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.