सकलडीहा: स्थानीय कोतवाली के बथावर गांव के पास, 11 दिन पहले बृहस्पतिवार की रात करीब सवा दो बजे, अलीनगर की ओर से तेज रफ्तार पिकअप ने पुलिस के स्कॉट वाहन में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस स्कॉट वाहन में सवार पांच पुलिस कर्मियों में से ड्राईवर सहित चार पुलिस कर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए थे। सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर के लिए भेज दिया गया। पुलिस स्कॉट वाहन मऊ जनपद की थी, जो कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के स्कॉट में चलती है। पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। 11 दिनों के बाद भी पुलिस वाहन पर टक्कर मारने वाले चालक को कोतवाली पुलिस नहीं खोज पाई है।
मऊ जनपद के पुलिस की स्कॉट की वाहन कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के स्कॉट में शामिल होने के लिए जा रही थी। कोतवाली क्षेत्र के बथावर पुलिया के समीप अलीनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप अपने साइड से आ रहे पुलिस की स्कॉट वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। पुलिस वाहन में सवार ड्राइवर सहित चार पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस सभी गंभीर रूप से घायल पुलिस कर्मियों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।
11 दिन बाद भी कोतवाली पुलिस फरार पिकअप चालक को गिरफ्तार नहीं कर पाई। पुलिस स्कॉट में तैनात सिपाही की ओर से कोतवाली में घटना की तहरीर दर्ज कराई गई है। इस संबंध में कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।