चंदौली। ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए ग्रामीण खेल लीग के तहत आयोजित होने वाली 8 प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चूका है।
ग्रामीण खेल लीग के दूसरे संस्करण के लिए युवाओं को पंजीकरण yuvasathi.in वेवसाइट पर करना होगा। इच्छुक खिलाड़ी 3 वर्ग सब जूनियर वर्ग, जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में 8 खेल एथलेटिक्स, वालीबॉल, फुटबाल, बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी भारोत्तोलन और जूडो के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक को आधार कार्ड और जन्मतिथि को प्रमाणित करने वाले एक दस्तावेज की जरूरत होगी। पंजीकरण की प्रक्रिया के बाद ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी।
जिला युवा कल्याण अधिकारी सुभाषिनी ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से ग्राम पंचायत से राष्ट्रीय स्तर तक की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती हैं। पिछले साल दिसंबर में आयोजित प्रतियोगिताओं में जिले के 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस बार भी ज्यादा से ज्यादा युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य बनाया गया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।