चंदौली समाचार: 2 साल से बंद है नगर पालिका की वेबसाइट, 2 लाख लोग हुए परेशान

Spread the love

पीडीडीयू नगर। देश संचार क्रांति की ओर लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। ग्राम पंचायत कार्यालय को भी संचार सुविधाओं से जोड़कर मिनी सचिवालय का रूप दिया जा रहा है। वहीं, जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर में कोई ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है। नगर पालिका की वेबसाइट भी 2 वर्षों से बंद है। 

टैक्स जमा करने से लेकर सभी काम ऑफलाइन होते हैं। हर काम के लिए पालिका कार्यालय में लोगों को लाइन लगानी पड़ जाती है। नगर पालिका क्षेत्र में कुल 25 वार्ड हैं। नगर की कुल आबादी करीब 2 लाख है और लगभग 17 हजार भवन पंजीकृत हैं। 

नगर पालिका की ओर गृहकर और जलकर की वसूली भी की जाती है। इसके अलावा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से भी टैक्स लिया जाता है। डिजिटल युग में भी नगर पालिका के सारे काम ऑफलाइन ही हो रहे हैं। सभी तरह के टैक्स जमा करने के लिए लोगों को दफ्तर के चक्कर काटने पड़ जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.