चंदौली समाचार: बिना मान्यता के चल रहे 6 विद्यालयों पर लगा ताला

Spread the love

चकिया। क्षेत्र में विद्यालयों की जांच के लिए सोमवार को बीईओ रामटहल के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। उस दौरान बिना मान्यता के चल रहे 6 विद्यालयों पर टीम ने ताला लगा दिया। 

खंड शिक्षा अधिकारी आरपी की टीम के साथ कुर्थियां गांव में नमो बिंदेश्वरी शिक्षण की जांच करने पहुंचे। जहाँ उन्हें पता चला कि यह विद्यालय नर्सरी से कक्षा 5 तक बिना मान्यता के ही चलाई जा रही है। इस पर टीम ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए विद्यालय पर ताला लगा दिया। 

आसपास के अन्य गांवों में भी नर्सरी और कान्वेंट स्कूल के नाम से चल रहे विद्यालयों की जांच की गई। टीम के मान्यता का अभिलेख मांगने पर प्रबंधन द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाया गया और शिक्षकों के पास योग्य शिक्षक ही नहीं थे। इस पर टीम ने विद्यालयों में तालाबंदी कर दी। 

इसी प्रकार नगर के बुद्ध नगर कॉलोनी में स्कॉलर वैली स्कूल, कटरिया गांव में संत निरंकारी सेवा संस्थान व लेवा गांव स्थित शिवा शिक्षा निकेतन, दिरेहूं गांव स्थित नव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल, चंडीपुर गांव में एम आर के कान्वेंट स्कूल, उतरौत गांव में बुद्ध शिक्षण संस्थान जैसे विद्यालयों पर जाँच के उपरांत कक्षा 1 से 5 तक प्राइमरी की मान्यता मिली है। लेकिन इन विद्यालयों में प्राइमरी के अतिरिक्त जूनियर सेक्शन की कक्षा 6 से 8 की कक्षाएं संचालित पाई गई है। जिस पर उपरोक्त विद्यालयों पर भी टीम की नाराजगी जताते हुए तालाबंदी कर दिया गया। 

बीईओ रामटहल ने कहा कि बिना मान्यता के विद्यालयों का संचालन गैर कानूनी है। ऐसे विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.