चंदौली समाचार: घर में लगी आग, नकदी सहित गृहस्थी का सामान सब जलकर राख

Spread the love

अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 स्थित एक घर में गुरुवार को अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया, लेकिन तब तक घर में रखी नकदी सहित गृहस्थी का सारा सामान आग में जलकर राख हो गया।

वार्ड निवासी कुरूसून बेगम के एक कमरे में दोपहर में अचानक से आग लग गई। घर से धुआं निकलता देख वहां काफी भीड़ इकट्ठी हो गई, लेकिन कमरे में आग व धुआं के कारण कोई अंदर प्रवेश करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

घनी आबादी होने के कारणवश फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद किसी प्रकार से आग पर पूरी तरह से काबू पाया। तब तक कमरे में रखे लगभग एक लाख रुपये, कपड़ा, बर्तन, बिस्तर, चारपाई सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं मकान का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.