चंदौली समाचार: चुनाव अधिकारी बन व्यापारी से साेने की चेन व 2 अंगूठी उतरवाया और हो गए फरार

Spread the love

मुगलसराय थाना क्षेत्र के पड़ाव-रामनगर मार्ग पर साहूपुरी मोड़ के निकट चुनाव अधिकारी बन 2 बाइक सवारों ने वाराणसी के एक व्यापारी को चेकिंग के बहाने से रोका। व्यापारी के रुकते ही उससे सोने की चेन और 2 सोने की अंगूठी उतरवा ली और जान से मारने की धमकी देते हुए सबकुछ लेकर रामनगर की तरफ फरार हो गए। भुक्तभोगी ने पुलिस चौकी पर लिखित तहरीर दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के पीलीकोठी निवासी गणेश प्रसाद जायसवाल गुरुवार को रामनगर अपनी बहन के यहां कुशलछेम जानने बाइक से जा रहे थे। उसी दौरान पड़ाव-रामनगर मार्ग पर साहूपुरी मोड़ चौरहट गांव के समीप एक बाइक पर सवार होकर दो लोग वहां पहुंचे। उन दोनों ने खुद को चुनाव अधिकारी बताया और व्यापारी की गाड़ी रोक दी। उसी दौरान एक व्यक्ति पैदल बैग लेकर आता हुआ दिखा। उसे रोककर दोनों ने चेक किया फिर उसे डांट कर भगा दिया।

इसके बाद गणेश से कहा कि चुनाव में अंगूठी और चेन पहनकर घूम रहे हो। उतार कर दे दो। इस पर आपत्ति की तो दोनों ने कहा कि जितना कह रहे उतना करो, आचार संहिता लगी हुई है। 

भयवश गणेश ने चेन और अंगूठी तुरंत उतारकर उसे दे दी। इसके बाद दोनों बाइक पर बैठकर पड़ाव की ओर फरार हो गए। थोड़ी दूर आगे जाने पर वह व्यक्ति भी उनकी बाइक पर आकर बैठ गया, जिसे कुछ देर पहले उन्होंने चेक किया था। 

कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है। जल्द ही पकड़े जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.