चंदौली समाचार: कुंए में मिला 4 दिनों से लापता युवक का शव 

Spread the love

स्थानीय कोतवाली के रघुनाथपुर गांव से 4 दिन पहले टहलने के लिए निकले युवक का शव रविवार को गांव में सड़क किनारे स्थित एक कुंए में मिला है। युवक प्रांजल उर्फ किशन पांडेय 3 अप्रैल को घर से टहलने के लिए  निकला था और वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने 4 अप्रैल को कोतवाली में युवक की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। इसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी राजाराम पांडेय की पहली पत्नी माला देवी के 3 संतानों में प्रांजल उर्फ किशन मझला पुत्र था। राजाराम नगर के वार्ड नंबर 6 में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने के साथ ही वह एक बीमा एजेंट भी था। राजाराम ने पहली पत्नी माला की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली थी। इसके बाद दोनों पुत्र इलाहाबाद पढ़ाई करने लगे। 

प्रांजल अक्सर गांव में ही रहकर हेतिमपुर स्थित महाविद्यालय में BA द्वितीय वर्ष में पढ़ता था। 3 अप्रैल को प्रांजल सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला और घर वापस नहीं लौटा। परिजनों की खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। इस पर 4 अप्रैल को परिजनों ने चकिया कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

रविवार को राजाराम के घर से कुछ ही दूर स्थित चकिया अहरौरा मार्ग पर सड़क किनारे कुएं से तेज दुर्गंध आने पर कुछ लोगों ने झांक कर देखा तो एक शव उतराया हुआ दिखा। लोग देख कर सन्न रह गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। मृतक की जेब से प्लास्टिक की डिबिया पानी से भीगी हुई मिली। साथ ही जेब से छोटा सा टॉर्च मिला। कुएं में उतराया प्रांजल का मिला शव क्षत-विक्षत हो चुका था। इससे आशंका जताई जा रही है कि 3 अप्रैल को प्रांजल कुंए में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई है। कोतवाल अतुल प्रजापति ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। इसकी विभिन्न बिंदुओं से जांच भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.