चंदौली समाचार: सुरक्षा और IGRS रैंकिंग में चंदौली अव्वल नंबर पर

Spread the love

चंदौली। सुरक्षा और IGRS की प्रदेश स्तर की रैंकिंग में चंदौली जिले ने अव्वल स्थान पर जगह बनाई है। वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं में शीर्ष 10 में जगह बनाई है। समस्याओं के बेहतर समाधान के साथ – साथ समय-समय पर बेहतर फीडबैक के कारण जिले को यह रैंकिंग प्राप्त हुई है। 

फरवरी की एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) रैंकिंग में जिले को पहली बार पहला स्थान प्राप्त हुआ है। फरवरी में आईं कुल 148 शिकायतों में 113 का निस्तारण किया गया। वहीं, बीते 6 माह में आईं 2133 शिकायतों में 25 फर्जी पाई गईं। इसी तरह पुलिस के 16 थानों में से 15 थानों में शिकायतों के निस्तारण और अपराधियों पर नकेल कसने में बेहतर प्रदर्शन के दम पर जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। 

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ. आरबी शरण ने बताया कि यूपी डैशबोर्ड, आयुष्मान, टीबी आदि सेवाओं में बेहतर प्रदर्शन की वजह से शीर्ष में 10 में स्थान बना लिया है। जिले में 108 नंबर की 23 और 102 नंबर की 23 एंबुलेंस हैं, जो मरीजों की सेवा में 24 घंटे लगी रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.