चंदौली समाचार: किसानों की मांग पर की गई बिजली कटौती, व्यवसायियों ने जताई नाराजगी

Spread the love

कंदवा। गेहूं की कटाई के चलते आग की घटनाओं से बचाव के लिए किसानों की मांग पर अमड़ा विद्युत केंद्र से विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक ठप रहेगी। दिन में हो रही विद्युत कटौती को लेकर बिजली पर आधारित कारोबार करने वाले व्यवसायियों में नाराजगी है तो किसान खुश हैं।

अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांवों के उपभोक्ताओं के लिए नए विद्युत शेड्यूल ने समस्या उत्पन्न कर दी है। दिन में विद्युत कटौती के चलते व्यवसायियों का काम चौपट हो जा रहा है। अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से संचालित ककरैत, जेवरियाबाद,ररुआ, धीना, असना, विश्व बैंक और डेढ़गांवा फीडर से 110 गांवों, 70 राजकीय नलकूप, दर्जनों निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति होती है। अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से ही दर्जनों मोबाइल टॉवरों के साथ बिजली पर आधारित कारोबारियों को भी विद्युत आपूर्ति की जाती है। विद्युत विभाग ने मंगलवार से सुबह 9 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप कर दी। कम्हरिया गांव निवासी वेल्डिंग कारोबारी रविकांत पांडेय और प्रदीप सिंह का कहना है कि महंगाई की मार से पहले से ही कारोबार ठप चल ही रहा था। अब बाकि कसर बिजली कटौती ने पूरी कर दी है। इस संबंध में अमड़ा विद्युत उपकेंद्र के जेई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि किसानों की मांग पर दिन में विद्युत आपूर्ति ठप की जा रही है। किसानों ने सोमवार को बरहनी और पिपरदहा गांव में हुई अगलगी के चलते विद्युत आपूर्ति बंद करने का प्रार्थना पत्र दिया था। उसी प्रार्थना पत्र पर अमल कर आपूर्ति बंद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.