चंदौली समाचार: 17 साल की उम्र में बन गए अंतरराज्यीय बाइक चोर

Spread the love

चंदौली। धानापुर पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की 8 बाइक के साथ 3 चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 2 चोरों की उम्र 17 तो तीसरे की 20 साल है। 

रविवार को चंदौली पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने इसका खुलासा किया। एएसपी ने बताया कि तीनों बदमाश वाराणसी, गाजीपुर और चंदौली से बाइक चोरी करते थे और नंबर प्लेट बदलकर बिहार में ले जाकर उसे बेच दिया करते थे। एक बदमाश के पास से तमंचा भी बरामद किया गया है। तीनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

एएसपी ने बताया कि 27 अप्रैल को धानापुर थाना के आवाजापुर से जमालपुर निवासी अशोक कुमार यादव की बाइक चोरी हो गई थी। अशोक की तहरीर पर धानापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और बाइक की तलाश शुरू कर दिया गया है। 

थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम बाइक चाेरों की तलाश में जुट गई थी। इसी बीच 2 मई को पिपरी गांव के रहने वाले सत्यप्रकाश राय की बाइक अटौली गांव से चोरी हो गई थी। इसके पहले 18 अप्रैल को वाराणसी के भगवानपुर धौरहरा निवासी बलराम यादव ने गद्दोचक गांव में तिलक कार्यक्रम से बाइक चाेरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। 

इसी दौरान रविवार की सुबह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को सूचना मिली कि अटौली गांव में उमा यादव के भट्ठे के पास से आम के बगीचे में चोरी की बाइक रखी गई हैं और उन्हें बेचने के लिए बिहार ले जाने की तैयारी चल रही है। पुलिस मौके पर वहां पहुंची तो 3 युवक वहां पाए गएँ। उन्हें पकड़कर पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम गोलू उर्फ अनुपम पांडेय निवासी अटौली धानापुर बताया। बाकी दोनों नाबालिग हैं। 

पुलिस को आरोपियों ने बताया कि तीनों मिलकर बाइक की चाेरी करते हैं। चोरी की बाइक गोलू के घर पर एकत्र करते थे। पुलिस को गुमराह करने के लिए गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलकर पिकअप में लादकर बिहार ले जाते थे और वहां बेच देते थे। इस बार भी बाइक की खेप बिहार जाने की योजना थी लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.