चंदौली समाचार: गौशाला व्यवस्था में लापरवाही होने पर होगी कार्रवाई

Spread the love

चंदौली। अब गौ आश्रय स्थलों की व्यवस्थाएं खराब पाई जाती है और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात रविवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कैंप कार्यालय पर पशु आश्रय स्थलों की व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कही। 

डीएम ने गोशालाओं की साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही साथ मवेशियों को लू से बचाव के लिए जूट के पर्दे लगवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि भूसा, हरा चारा, ईयर टैगिंग, टीकाकरण समेत सभी व्यवस्थाएं पूरी कराने को कहा है। 

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गौशालाओं का समय-समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। हिदायत देते हुए कहा कि गोशालाओं की व्यवस्था खराब पाई जाती है तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। 

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आरके सिंह ने बताया कि प्रत्येक गोशाला में 100 से 150 क्विंटल भूसे का भंडारण किया गया है। साथ ही मवेशियों को लू से बचाव के लिए सभी इंतजाम किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.