नौगढ़ विकास खंड में होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव में रंग और गुलाल का खेल अद्भुत रहा। लोग एक-दूसरे पर गुलाल और रंग फेंककर होली का आनंद लिया। वहीं, डीजे की धुन पर थिरकते हुए लोगों ने रंग और गुलाल का उत्सव मनाया। सोमवार को सुबह से ही तहसील नौगढ़ में कस्बा के साथ-साथ चकरघटृटा, सोनवार, मझगावां, जनकपुर, रिठीया, मरवटिया, अमदहां, बरवाडीह जैसे गांवों में भी होली का उत्सव मनाया गया। होली पर्व पर युवा और बच्चों ने जमकर होली का हुड़दंग, रंगों की बौछार और नाच-गाने का आनंद उठाया। रंग बरसे, भीगे चुनर वाली… होली खेले रघुवीरा… अंग से अंग लगाना… जोगी जी धीरे-धीरे… होली रे होली रंगों की टोली… जैसे गीतों पर जमकर नृत्य किया। होली की कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम आलोक कुमार, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा सहित सभी अधिकारी मुस्तैद रहे। कुछ विशेष स्थानों पर विशेष सुरक्षा की गई।