चंदौली समाचार: 25 हजार लोगों को किया गया पाबंद

Spread the love

चंदौली। लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस काफी सतर्क है। गड़बड़ी फैलाने की आशंका पर जिले में अब तक 25 हजार लोगों को पाबंद कर दिया गया है। इसके अलावा अब तक 3928 असलहे जमा कराए जा चुके हैं। 

वहीं, लोगों के 57 शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कर दिए गए हैं। जिले से 25 हजार लोगों को पाबंद जारी किया गया है। वहीं, लोगों के असलहे भी जमा कराए जा रहे हैं। पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक असलहा जमा करने में कोताही बरतने वाले 57 लोगों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया हैं। 

हालांकि सुरक्षा कारणों से 8 लोगों को लाइसेंसी शस्त्र अपने पास रखने की अनुमति दी गई है। जिले में 7753 लाइसेंसी शस्त्र हैं। इसमें अब तक 3928 शस्त्र को जमा करा लिया गया है। बिना सुरक्षा कारणों के शस्त्र जमा करने में कोताही करने वाले 57 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि यदि चुनाव में संबंधित व्यक्ति गांव अथवा नगर में किसी भी तरह से माहौल को बिगाड़ा या फिर मतदान प्रभावित किया तो उनकी जवाबदेही होगी। ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और उन्हें जेल भेज देगी। 

कहा कि सभी थानों की पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र के हर गांवों में चुनाव में गड़बड़ी करने व माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर पाबंद करने का निर्देश दे दिया गया है। ऐसे लोग भी चिह्नित किए गए है जो किसी दल के समर्थन में वोट डालने के लिए दबाव बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.