विकासखंड के गोलाबाद प्राथमिक विद्यालय में 150 बच्चे पढ़ते हैं। इनको मिड डे मील खिलाने के लिए विद्यालय के पास टाट्पट्टी उपलब्ध नहीं है। जमीन पर ही बिठाकर भोजन परोसा जा रहा है। यही नहीं, थालियों की संख्या भी 25-30 ही हैं। बच्चे उसे स्वयं ही बार-बार धुलकर उपयोग कर रहे हैं। संबंधित अधिकारी को जानकारी होने के बहवाजूद भी वे अनजान बने हुए हैं।
सरकारी आकंड़ों में सरकारी स्कूलों में टाट-पट्टी व डेस्क उपलब्ध होने के लगातार दावे किए जाते हैं। लेकिन जमीन पर हालात बेहद बुरे हैं। विकास खंड नौगढ़ के गोलाबाद गांव में विद्यार्थी जूठी थाली खुद धोकर एमडीएम ग्रहण करते हैं। साथ ही जमीन पर ही बैठकर खाना खाते हैं। प्रथमत: तो यह कार्य बच्चों के साथ यह सरासर अन्याय है। साथ ही इस अव्यवस्था से बच्चों की ड्रेस रोजाना खराब होती रहती है। ऐसा नजारा एकमात्र इस स्कूल में ही नहीं है। बल्कि कई स्कूलों में इसी तरह की अव्यवस्था व्याप्त है।
किसी स्कूल में ऐसी स्थिति नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी। यदि कुछ गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई होगी – सुरेंद्र प्रताप, एबीएसए, नौगढ़