चंदौली समाचार: शार्ट सर्किट के कारण 10 बीघे गेहूं की फसल जलकर हुई राख

Spread the love

शिकारगंज। क्षेत्र के नेवाजगंज ग्राम पंचायत के पथरौलिया व दुबेपुर माफी गांव के सिवान में शुक्रवार को हाईटेंशन तार के शार्टसर्किट से निकली चिंगारी से लगभग 10 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।

आग से नेवाजगंज गांव निवासी अरविंद सिंह का लगभग ढाई हेक्टअर, हेतिमपुर निवासी रामविलास का 2 बीघा, संतराम का 15 बिस्वा गेहूं की फसल, नेवाजगंज ग्राम पंचायत के पथरौलिया मौजा स्थित खेत में पककर तैयार हो गई थी। शुक्रवार की दोपहर हाईटेंशन तार के शार्टसर्किट से निकली चिंगारी के कारण 10 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। हाईटेंशन तार की चपेट में आकर दुबेपुर माफी निवासी श्याम बिहारी, रामकेश, मोहन साव का क्रमश: 9, 7, 18 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। 

आग लगने की सूचना किसानोंं ने पुलिस के माध्यम से अग्निशमन दल को दी। जब तक अग्निशमन दल मौके पर पहुंचती, आग से 10 बीघे गेहूं की फसल जल कर राख हो चुकी थी। किसानों ने तहसील प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.